नमाज़ का तर्जुमा : आखिर हम पढ़ते क्या हैं ?
एक मुस्लिम होने के नाते हम रोज़ाना दिन के 5 वक़्त नमाज़ अदा करते हैं , मगर क्या हम वाक़ई जानते हैं के हम आखिर हम पढ़ते क्या हैं? क्या हम जानते हैं के जो अलफ़ाज़ हम दिन में इतनी दफा दोहराते हैं उनका मतलब क्या है, महत्व क्या है ? हर मुस्लिम के लिए मुनासिब के वो न सिर्फ अरबी में नमाज़ के अल्फ़ाज़ याद करे बल्कि उसे अपनी भाषा में समझे भी, और जाने के वो आखिर अल्लाह से क्या बात कर रहा है। बिना समझे और जाने हम अल्लाह से राब्ता क़ायम कर सकते हैं ? नमाज़ में खुशु और खुज़ु के लिए ज़रूरी है के नमाज़ को समझ के पढ़ा जाये।
यहाँ नमाज़ का हिंदी तर्जुमा है जिससे आपको नमाज़ में गहराई से दिल लगाने और अल्लाह से गहरा ताल्लुक़ कायम करने में मदद मिलेगी।
तकबीर
الله أكبر
अल्लाहुअकबर
अल्लाह सबसे बड़ा है
अल क़ियाम
سُبْحَانَكَ اللَّهُمَّ وَبِحَمْدِكَ، أَشْهَدُ أَنْ لاَ إِلَهَ إِلاَّ أَنْتَ، أَسْتَغْفِرُكَ وَأَتُوبُ إِلَيْكَ
सुब्हानका अल्लाहुम्मा वबिहम्दिका व तबराकस्मुका व तआला जद्दुका व लाइलाहा गैरुक
पाक है तू ऐ अल्लाह, और तेरी तमाम तारीफ के साथ, बहुत ज़्यादा बा बरकत है नाम तेरा , और ऊँची है बुज़ुर्गी तेरी , और तेरे सिवा कोई इबादत ले लायक नहीं है।
(word to word hindi translation of Sana)
तअ'वुज़
أَعُوْذُ بِاللّٰهِ مِنَ الشَّيْطٰانِ الرَّجِيْمِ
الرَّحْمَٰنِ الرَّحِيمِ
مَالِكِ يَوْمِ الدِّينِ
إِيَّاكَ نَعْبُدُ وَإِيَّاكَ نَسْتَعِينُ
اهْدِنَا الصِّرَاطَ الْمُسْتَقِيمَ
صِرَاطَ الَّذِينَ أَنْعَمْتَ عَلَيْهِمْ
हमें सीधे रास्ते पर चला।
वलम यकूल्लहू कुफुवन अहद
रुकू
سُبْحَانَ رَبِّيَ الْعَظِيمِ
सुबहाना रब्बियल अज़ीम
पाक है रब जो अजीम है
(word to word hindi translation)
क़ियाम
पाक है रब जो बुलंद है
(word to word hindi translation)
जलसा
رَبِّ اغْفِرْ لِي
रब्बिग़फिर ली
ऐ मेरे रब मुझे बख्श दे
तशह्हुद
التَّحِيَّاتُ لِلَّهِ وَالصَّلَوَاتُ وَالطَّيِّبَاتُ
السَّلاَمُ عَلَيْكَ أَيُّهَا النَّبِيُّ
وَرَحْمَةُ اللَّهِ وَبَرَكَاتُهُ،
السَّلاَمُ عَلَيْنَا وَعَلَى عِبَادِ اللَّهِ الصَّالِحِينَ،
أَشْهَدُ أَنْ لاَ إِلَهَ إِلاَّ اللَّهُ وَأَشْهَدُ أَنَّ مُحَمَّدًا عَبْدُهُ وَرَسُولُهُ
तमाम जबानी, बदनी,और माली इबादतें अल्लाह के लिए है,
ऐ अल्लाह के नबी (सल्लल्लाहू अलैही वसल्लम) आप पर सलाम,
और खुदा की रहमत और उसकी बरकतें नाजिल हों,
सलामती हो हम पर और अल्लाह के सभी नेक बंदों पर,
मैं गवाही देता हूं कि अल्लाह के सिवा कोई माबूद नहीं
और गवाही देता हूं कि मुहम्मद सल्लल्लाहू अलैहि वसल्लम अल्लाह के बंदे और उसके रसूल है।
(word to word hindi translation tashahhud )
दरूद ऐ इब्राहीम
ऐ अल्लाह, मुहम्मद ﷺ पर और मुहम्मद ﷺ के आल(खानदान) पर अपनी रहमत नाजिल फरमा, जैसा कि रहमत नाजिल फरमाई इब्राहिम अलै. पर और इब्राहिम अलै. के आल(खानदान) पर बेशक तू काबिले तारीफ हैं, सबसे बुजुर्गी हैं। ऐ अल्लाह, मुहम्मद ﷺ पर और मुहम्मद ﷺ के आल(खानदान) पर अपनी बरकत नाजिल फरमा, जैसा कि बरकत नाजिल फरमाई इब्राहिम अलै. पर और इब्राहिम अलै. के आल(खानदान) पर बेशक तू काबिले तारीफ हैं, सबसे बुजुर्गी हैं।
(word to word hindi translation Darood e ibrahim)
दुआ ए मासूरा
اَللّٰھُمَّ أِنِّیْ ظَلَمْتُ نَفْسِیْ ظُلْمًا کَثِیْرًا وَّلَا یَغْفِرُ الذُّنُوْبَ اِلَّا أَنْتَ فَاغْفِرْلِیْ مَغْفِرَةً مِّنْ عِنْدِكَ وَارْحَمْنِیْ أِنَّكَ أَنْتَ الْغَفُوْرُ الرَّحِیْمَ
(word to word hindi translation dua e masoora )
सलाम
नमाज़ का तरीक़ा नमाज़ की अहमियत मर्द और औरत की नमाज़ वज़ू का सही तरीक़ा
1 टिप्पणियाँ
Jazakallah khair
जवाब देंहटाएंकृपया कमेंट बॉक्स में कोई भी स्पैम लिंक न डालें।