Wudhu Ka muqammal Sunnat Tareeka

Wudhu Ka muqammal Sunnat Tareeka


 वज़ू का सही तरीक़ा सही हदीस की रौशनी में


1️⃣ वज़ू के लिए दिल में नीयत करें

📚सहीह बुख़ारी, हदीस नंबर: 01          


2️⃣ फ़िर बिस्मिल्लाह पढ़े।

बिस्मिल्लाहिर्रहमान निर्रहीम पढ़ना हदीस से साबित नही है। सिर्फ बिस्मिल्लाह पढ़ना साबित है।

📚 अबु दाऊद, हदीस नंबर: 101

📚 इब्ने माज़ा, हदीस नंबर: 399


3️⃣ फिर अपने दोनों हाथों को गट्टों तक तीन बार धोएं

👉 वुज़ू वाले हिस्सों को एक-एक बार या दो-दो बार धोना भी दुरुस्त है।

📚  सहीह बुख़ारी, हदीस नंबर: 157, 158, 159


नोट:- हाथों को गट्टों तक धोने के बाद दोनों हाथों की उंगलियों के बीच खिलाल करें।

📚अबु दाऊद, हदीस नंबर: 142

📚जामे तिरमिज़ी, हदीस नंबर: 38


4️⃣ फिर तीन बार कुल्ली करें और नाक में पानी  चढ़ाएं।

📚 सहीह बुख़ारी 191

📚 सहीह मुस्लिम 235


👆 नोट:- वाज़ेह रहे के कुल्ली करने और नाक में पानी डालने का जो तरीक़ा रसूल अल्लाह ﷺ से साबित है वो एक ही चुल्लू से कुल्ली भी की जाए और नाक में पानी भी डाला जाए। 

हालांकि हज़रत उषमान रजियल्लाहू अन्ह से और हज़रत अली रजियल्लाहू अन्ह से कुल्लि और नाक के लिए अलग अलग पानी लेना भी साबित है। लिहाज़ा बेहतर ये है कि एक ही पानी से कुल्ली भी की जाएं और नाक में पानी भी डाला जाए लेकिन अगर कोई अलग कुल्ली और अलग अलग नाक में पानी डालता है तो भी जायज़ है।

📚सही मुस्लिम, हदीस नंबर: 538


नोट:- नाक में पानी डालने के बाद नाक को उल्टे हाथ की उंगली से अंदर से झाड़ कर साफ़ करें। तीन बार ये अमल करें। याद रहे नाक में पानी सीधे हाथ से डालना है, और साफ उल्टे हाथ की उंगली से करना है।

📚 सही बुखारी, हदीस नंबर: 191, 199


5️⃣ फिर तीन बार पूरे चेहरे को धोएं, चौथी बार में एक कान के आखिरी कोने से लेकर दूसरे कान के आखिरी कोने तक और माथे में बालों के उगने की जगह से दाढ़ी के निचले हिस्से तक धोएं।

📚सहीह मुस्लिम 235


👉 दाढ़ी में दोनों हाथों की उंगलियों से खिलाल करें।

📚जामे तिरमिज़ी, हदीस नंबर: 31


6️⃣ इसके बाद दोनों हाथों को उंगलियों के सिरे से लेकर कोहनियों के थोड़े ऊपर तक तीन तीन बार धोएं, पहले सीधे (दाएं) हाथ को फिर उल्टे (बाएं) हाथ को।

📚 सही बुखारी, हदीस नंबर: 185

📚 सही मुस्लिम, हदीस नंबर: 235


7️⃣ फिर अपने सर का एक बार मसह करें, हाथों को पानी से तर करके सर के अगले हिस्से से मसह शुरू करें और सर के पिछले हिस्से (गुद्दी) तक ले जाए फ़िर इसी त्तरह पीछे से आगे की त्तरफ़ ले आए, जहां से ले कर आए थे।

📚सहीह बुख़ारी, हदीस नंबर: 185

📚सहीह मुस्लिम, हदीस नंबर: 235


      


❌ गर्दन (Neck) का मसह करना किसी सही हदीस से साबित नहीं है।                                    


8️⃣ फिर कानों का मसह भी एक बार करें। शहादत की उंगली से कान के अंदरूनी हिस्से का मसह करे और अंगूठे से कान के बाहरी हिस्से का। 

📚 इब्ने माज़ा, हदीस नंबर: 439

📚 जामे तिर्मिज़ी, हदीस नंबर: 361


❌ कानों के मसह के लिए अलग से पानी लेना हदीस से साबित नहीं है।


9️⃣ आख़िर में दोनों पैरों को तीन तीन बार टखनों से थोड़ा ऊपर तक धोएं। पहले सीधे पैर को फिर उल्टे पैर को।

📚 सहीह बुख़ारी, हदीस नंबर: 1934

📚सहीह मुस्लिम, हदीस नंबर: 236


👉 पाव की उंगलियों के बीच नबी करीम ﷺ हाथ की सबसे छोटी उंगली से खिलाल करते।

📚 अबु दाऊद, हदीस नंबर: 148


❌याद रहें वुज़ू के शुरू में, बीच में और बाद में ऊपर बयान की गई हदीस के अलावा कोई भी काम ख़ुद की तरफ से करना बिदअत है।❌

जैसे:- दरूद पढ़ना, कलमा पढ़ना, तस्बीह पढ़ना वगैरह।

📚सहीह बुख़ारी, हदीस नंबर: 2697

📚सहीह मुस्लिम, हदीस नंबर: 4492



आपका दीनी भाई
मुहम्मद रज़ा


एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ

कृपया कमेंट बॉक्स में कोई भी स्पैम लिंक न डालें।

Subscribe

Follow Us

WhatsApp
Chat With Us
WhatsApp
WhatsApp Chat ×

Assalamu Alaikum 👋
How can we help you?

Start Chat