About Us

"Islamic Theology" September 2022 में बनाया गया है।

इस्लाम logical है, scientific है, social रिफॉर्म है, और सीधा रास्ता है। Islamic Theology team इस मकसद से काम कर रही है के कुरआन और हदीस की सही और authentic जानकारी लोगों तक आसान भाषा में पहुचा सकें। हमारा मकसद लोगों को तौहीद की दावत देना और हक़ की तरफ बुलाना है। हम मानते हैं कि सच्चा इमान ज़िन्दगी के प्रति गहरी ताज़ीम, माहौल की देखभाल, ज़िन्दगी के लिए मोहब्बत, समाज लिए पक्के इरादे पर आमादा करता है।

कुरआन सिर्फ़ मुस्लिमों के लिए नहीं बल्कि सारी इंसानियत के लिए उतारा गया है, और इस्लाम सारी इंसानियत के लिए हिदायत है। अरबी भाषा का ज्ञान ना होने की वजह से भारत में कई तरह की गलत धारणाओं ने जन्म लिया, जिसका इस्लाम की सच्ची शिक्षा से कोई नाता नहीं।

आज का दौर बहुत मुश्किल है, चारो तरफ fake news, झूठा मीडिया प्रचार, नफ़रत और confusion का माहौल है। जितना आसान झूठ फैलाना है उतना ही मुश्किल सच को सामने लाना है। इस मुश्किल दौर में Islamic Theology एक प्रयास है, इंसानियत का सच्चा पैग़ाम हिन्दी में लोगों तक पहुचाने का।

कोई भी message जो नागैरत अंगेज़ है, जायज़ नहीं है और उसे हटा दिया जाएगा। यह ब्लॉग मुस्लिम, गैर मुस्लिम, बालिग़, पढ़े लिखे लोगों के लिए है जो इस्लाम के बारे में जानना चाहते हैं। ये ब्लॉग खास कर उन लोगों के लिए भी मुफीद है जो उर्दू और इंग्लिश समझने से क़ासिर हैं।

आप भी इस काम में हमारे साथ जुड़ें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों तक इस पैग़ाम को पहुचाने में मदद करें।

किसी भी सवाल के लिए, हमसे islamictheologies@gmail.com पर कांटेक्ट करें। आप हमें 8474986686 पर Whatsapp भी कर सकते हैं। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

क्या आपको कोई संदेह/doubt/शक है? हमारे साथ व्हाट्सएप पर चैट करें।
अस्सलामु अलैकुम, हम आपकी किस तरह से मदद कर सकते हैं? ...
चैट शुरू करने के लिए यहाँ क्लिक करें।...