Arab mein hariyali (Greenery)

Arab mein hariyali (Greenery)


हजरत मुहम्मद ﷺ के अल्लाह के पैग़म्बर होने के सबूत।

अरब में हरियाली


मुहम्मद ﷺ ने फ़रमाया:

"क़ियामत क़ायम नहीं होगी यहाँ तक कि अरब की सरज़मीन दोबारा चरागाहों (हरियाली) और नहरों में बदल जाएगी।" [सहीह मुस्लिम : 2339]


यानी मुहम्मद ﷺ आज से 1400 साल पहले फरमा रहे है कि पहले अरब की सरजमीन हरी होगी उसके बाद कयामत आएगी और आज ये पेशनगोई हम अपनी आंखों से पूरी होती देख पा रहे है।


नासा की सेटेलाइट रिपोर्ट के मुताबिक:

1987 CE में सेटेलाइट से अरब में सिर्फ रेगिस्तान ही रेगिस्तान नजर आता था फिर कुछ समय बाद 1991 CE सेटेलाइट इमेजेस में कुछ हरियाली दिखी और 2000 CE में थोड़ा और बढ़कर दिखी और 2012 में और बड़ी और आज अरब का बहुत हिस्सा हरा नजर आता है और आज सऊदी अरब के कई इलाकों में खेत और हरियाली आ चुकी है और सऊदी अरब भी 2030 तक 450 मिलियन पेड़ लगाने का लक्ष्य लेकर चल रहा है। जिसके बाद अरब और ज्यादा हरा हो जायेगा। ये पेशनगोई कि अरब हरा हो जायेगा हमारी आंखों के सामने पूरी हो रही है। जरा सोचें आज से 1400 पहले ये सब कौन बता सकता था वो भी इतनी एक्युरेटली?

मुहम्मद ﷺ की इस पेशनगोई का पूरा होना इस बात का सबूत है आप ﷺ अल्लाह के सच्चे पैगम्बर है।


By इस्लामिक थियोलोजी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

क्या आपको कोई संदेह/doubt/शक है? हमारे साथ व्हाट्सएप पर चैट करें।
अस्सलामु अलैकुम, हम आपकी किस तरह से मदद कर सकते हैं? ...
चैट शुरू करने के लिए यहाँ क्लिक करें।...