ज़कात देने के फ़ायदे
◆ दिल तंग नहीं रहता।
◆ कंजूसी से महफ़ूज़ रहता है।
◆ हमदर्दी का जज़्बा पैदा होता है।
◆ दिल को सुकून और इत्मीनान हासिल होता है।
◆ ग़रीब और हक़दार की मदद हो जाती है।
◆ माल की मुहब्बत दिल में पैदा नहीं होती।
◆ तक़वा में इज़ाफ़ा होता है।
◆ हर काम में अल्लाह की ख़ुशी मतलूब होती है।
◆ सख़ावत का जज़्बा पैदा होता है।
◆ घमंड नहीं पैदा होता।
◆ माल पाक साफ़ रहता है।
◆ अजर व सवाब में ज़्यादती होती है।
◆ माल में बरकत होती है
◆ अख़लाक़ में हुस्न व किरदार और ख़ूबसूरती पैदा होती है।
◆ अल्लाह से संबंध मज़बूत होता है।
◆ ज़कात देना अल्लाह के शुक्र गुज़ार बंदों की निशानी है और शुक्र अदा करने से बरकत होना एक स्वभाविक बात है। बहुत सी दीनी व दुनियावी बरकतें हासिल होती हैं।
◆ बेशुमार बलाएं और मुसीबतें टल जाती हैं।
◆ दुआ क़ुबूल होती है।
◆ मुसलमान परस्पर एक-दूसरे की मदद करें कोई मुसलमान नंगा, भूखा न रहे।
◆ जो धनवान हैं वह दीन-दुखियों को संभालें और जो निर्धन हैं वे भीख मांगते न फिरें।
◆ अपने धन को केवल अपने भोग-विलास और ठाठ-बाट में न उड़ा दे, बल्कि यह भी याद रखें कि उसमें उसकी जाति के अनाथों और विधवा स्त्रियों और ग़रीबों का भी हक़ है।
◆ उसमें उन लोगों का भी हक़ है जो काम करने की योग्यता रखते हैं परन्तु धन के न होने के कारण मजबूर हैं।
◆ इसमें उन बच्चों का भी हक़ है जो प्राकृतिक रूप से मस्तिष्क और प्रतिभा साथ लाये हैं परन्तु निर्धन होने के कारण शिक्षा नहीं हासिल कर सकते।
◆ इसमें उनका भी हक़ है जो अपाहिज हो गये हैं और कोई काम करने के योग्य नहीं हैं।
◆ जो व्यक्ति इस हक़ को नहीं मानता वह ज़ालिम है
◆ इस से बढ़कर ज़ुल्म और क्या होगा कि आप अपने पास रुपये के खत्ते के खत्ते भरे बैठे रहें, कोठियों में ऐश करें, मोटरों में चढ़े कर तफ़रीह करते फिरें और आप की जाति के हज़ारों व्यक्ति रोटियों को तरसते रहें और हज़ारों काम के व्यक्ति मारे मारे फिरें,
◆ इस्लाम ऐसी ख़ुदगर्ज़ी का दुश्मन है वह अपने अनुयायियों को यह सिखाता है कि यदि अल्लाह आप को इतनी रोज़ी दे जो आप की आवश्यकता से अधिक हो तो उस को समेट कर न रखिए, बल्कि अपने दूसरे भाइयों को दीजिए ताकि उन की ज़रूरतें पूरी हों और आप की तरह वह भी कुछ कमाने और काम करने योग्य हो जायें।
आपका दीनी भाई
आसिम अकरम (अबु अदीम) फ़लाही
3 टिप्पणियाँ
Beshak
जवाब देंहटाएंGood article
जवाब देंहटाएंBeshak
जवाब देंहटाएंकृपया कमेंट बॉक्स में कोई भी स्पैम लिंक न डालें।