अंबिया के वाक़िआत बच्चों के लिए (पार्ट-13x)
अंतिम नबी मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम
_______________________
18. अख़लाक़ व आदात (स्वभाव और चरित्र)
अली बिन अबु तालिब रज़ि अल्लाहु अन्हु ने रसूलुल्लाह सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के गुणों के विषय में बयान किया चूंकि अली रज़ि अल्लाहु अन्हु लोगों में आपको सबसे ज़्यादा जानने वाले, सबसे क़रीबी और अपने ख़ानदान में सबसे ज़्यादा पहचानने वाले थे तथा वह विशेषता बयान करने में सबसे ज़्यादा क़ुदरत भी रखते थे चुनांचे उन्होंने बयान किया कि रसूलुल्लाह सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम बदज़बान और बेहयाई करने वाले न थे, न बाज़ारों में चीख़ने वाले थे, न बुराई का बदला बुराई से देते थे बल्कि क्षमा कर देते या उसे टाल (avoid कर) जाते थे, अल्लाह के रास्ते में जिहाद के इलावा पूरे जीवन में किसी को कभी एक चपत नहीं मारा, न किसी ख़ादिम या ख़ादिमा को मारा, न किसी ज़्यादती करने वाले से बदला लिया जबतक कि वह अल्लाह की हुरमत को पामाल न करे। हां जब कोई अल्लाह की हुरमत को पामाल करता तो उसपर सख़्त ग़ुस्सा होते, आप दो भलाइयों के मामले में उसे इख़्तियार करते थे जो ज़्यादा आसान हो। (देखें : जामे तिर्मिज़ी 2016/ सुनन इब्ने माजा 1627/ सही बुख़ारी 6786/ हिलयतुल औलिया अबु नुऐम असबहानी 8/13)
जब घर में होते तो एक सामान्य व्यक्ति के समान रहते अपना कपड़ा ख़ुद सी लेते, दूध ख़ुद दूहते और अपना प्रत्येक काम ख़ुद करते।
अली रज़ि अल्लाहु अन्हु का बयान है कि जब भी आप किसी महफ़िल में बैठते या उठते तो अल्लाह का ज़िक्र करते, जब किसी महफ़िल में जाते तो जहां जगह मिलती वहीं बैठ जाते और लोगों को भी ऐसा ही करने का आदेश देते। मजलिस में बैठने वाले तमाम लोगों को सवाल करने या बोलने का मौक़ा देते जिसके कारण बैठने वाला प्रत्येक व्यक्ति यही समझता कि वह उनका सबसे क़रीबी है। अगर आपको कोई अपने पास बिठाता या कोई मामला करता तो आप उसके सामने खड़े रहते यहांतक कि वह आपके सामने से चला जाता। अगर कोई व्यक्ति अपनी ज़रूरत के विषय में सवाल करता तो आप उसकी ज़रूरत को पूरी कर देते और ज़रूरत पूरी करना संभव न होता तो नरम बात कहकर वापस करते थे।
आप लोगों में सबसे ज्यादा दिल के सख़ी और अख़लाक़ के लिहाज़ से सबसे अच्छे थे, आपने मुहब्बत व हमदर्दी में लोगों के वालिद की जगह ले ली थी तमाम लोग हक़ के मामले में आप की नज़र में समान थे आपकी मजलिस इल्म, हया, सब्र और अमानत (ज्ञान, शील गुण, धैर्य तथा ईमानदारी) की मजलिस होती थी।
आप दिल के ऐतेबार से लोगों में सबसे सख़ी, ज़बान के सच्चे, तबीयत के लिहाज़ से नरम और ख़ानदान में सबसे शरीफ़ तथा उम्दा रहन-सहन वाले थे। जो अचानक आपको देख लेता वह प्रभावित हो जाता था, जो आपसे कोई मामला करता वह आपकी मुहब्बत का क़ैदी हो जाता था। आपको देखने वाला पुकार उठता कि "मैंने आप जैसा व्यक्ति न पहले कभी देखा और न उनके बाद देखा।" (तारीख़ इब्ने हिशाम)
अल्लाह तआला ने अपने नबी को सुंदरता का लिबास पहनाया था और उसपर मुहब्बत और रोब उंडेल दिया था। बरा बिन आज़िब रज़ि अल्लाहु अन्हु रसूलुल्लाह सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की विशेषता बयान करते हैं "आप न बहुत लंबे थे और न छोटे बल्कि दरमियानी क़द के थे एक बार मैंने आपको लाल कपड़े में देखा तो आप इतने सुंदर दिखाई दिए कि उतना सुंदर मैंने कभी कोई चीज़ नहीं देखी थी। (सही बुख़ारी 3551/ शुमाएल तिर्मिज़ी)
अबु हुरैरह रज़ि अल्लाहु अन्हु रसूलुल्लाह सल्लल्लाहु की विशेषता बयान करते हुए कहते थे "आप दरमियानी क़द के लंबाई के क़रीब थे आपका रंग सफ़ेद था देखने में हसीन थे, दाढ़ी काली थी, पलकें घनी थीं और दोनों कंधों के दरमियान चौड़ाई थी, मैंने उनके जैसा व्यक्ति न पहले कभी देखा और न बाद में।"
अनस बिन मलिक रज़ि अल्लाहु अन्हु ने बयान किया कि "रसूलुल्लाह सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की हथेली हर प्रकार के रेशम से भी ज़्यादा नरम थी और मैंने आप की ख़ुश्बू से बेहतर कोई ख़ुश्बू नहीं महसूस की।" (सही बुख़ारी 3561/ जामे तिर्मिज़ी 2015)
वमा तौफ़ीक़ी इल्लाह बिल्ल्लाह
(अल्लाह अगर तौफ़ीक़ न दे इंसान के बस का काम नहीं)
_______________________
ये सीरीज़ यहाँ से ख़त्म होती है।
अल्लाह रब्बुल अलामीन हमें सही समझने-समझाने, कहने सुनने और लिखने पढ़ने से ज़्यादा अमल की तौफीक अता करे।
अमीन या रब्बुल अलामीन
जज़ाक अल्लाह खैर
_______________________
मुसन्निफ़: सैयद अबुल हसन नदवी रहमतुल्लाहि अलैहि
अनुवाद: आसिम अकरम अबु अदीम फ़लाही
1 टिप्पणियाँ
Masa Allah Allah Allah
जवाब देंहटाएंकृपया कमेंट बॉक्स में कोई भी स्पैम लिंक न डालें।