इन पांच चीज़ों की सज़ा ज़रूर मिलेगी
रसूल अल्लाह ﷺ ने हमारी तरफ़ मुतवज्जा हो कर फ़रमाया:
मुहाजिरीन की जमात! पाँच बातें हैं जब तुम उनमें मुबतेला हो जाओगे (तो उनकी सज़ा ज़रूर मिलेगी), और मैं अल्लाह की पनाह चाहता हूँ उस बात से कि तुम उस (बुरी चीज़ें) में मुबतला हो,
वो पाँच बातें ये हैं-
1. जब किसी क़ौम में खुले आम फहश (फ़िस्क़ ओ फ़ुजूर और ज़िनाकारी) होने लग जाये, तो उनमें ऐसी बीमारीयां फूट पड़ती हैं जो उनसे पहले के लोगों में ना थीं
2. जब लोग नाप तौल में कमी करने लग जाते हैं तो वो क़हत (सूखा, अकाल, भुखमरी), मुआशी तंगी और अपने हुक्मरानों की ज़्यादती का शिकार हो जाते हैं,
3. जब लोग अपने मालों की ज़कात अदा नहीं करते हैं तो अल्लाह ताला आसमान से बारिश को रोक देता है, और अगर ज़मीन पर चौपाए ना होते तो आसमान से पानी का एक क़तरा भी ना गिरता,
4. जब लोग अल्लाह और उसके रसूल ﷺ के अहद ओ पैमान को तोड़ देते हैं तो अल्लाह ताला उन पर उनके इलावा लोगों में से किसी दुश्मन को मुसल्लत कर देता है, वो जो कुछ उनके पास होता है छीन लेता है,
5. जब उनके हुक्मरान अल्लाह ताला की किताब के मुताबिक़ फ़ैसले नहीं करते, और अल्लाह ने जो नाज़िल किया है उसको इख़्तियार नहीं करते, तो अल्लाह ताला उनमें फूट और इख़्तिलाफ़ डाल देता है।
सुनान इब्न माजाह: जिल्द 5, किताब अल फ़ितन 36,
हदीस नो. 4019
ग्रेड- सहीह
Posted By Islamic Theology
2 टिप्पणियाँ
Ye sabhi fitne ham pe musallat Hain ALLAH muaaf kare ham sab ko ameen summa ameen
जवाब देंहटाएं190%Correct
जवाब देंहटाएंकृपया कमेंट बॉक्स में कोई भी स्पैम लिंक न डालें।