Love Trap Ka Asaan Shikar

 
kahin aap bhi bhagwa love trap ki madad to nhi kar rahe???

लवट्रैप की मुखा़लिफ़त या अनजानी हिमायत

👉मैंने अपने कुछ BLT के मुखालिफ फेसबुक दोस्तों की एक दो वीडियो पोस्ट देखीं जिनकी हेडलाइंस कुछ इस तरह थीं "क़ौम की लड़कियों के लिए संघियों की नफ़रत देखिए" और वो दोनो वीडियो देखने पर पता चला कि उन विडियोज में दो अलग अलग कट्टरवादी महिलाएं क़ौम की लड़कियों को बहुत प्यार से अपने धर्म के लड़कों से शादी करने के बदले कुछ ऑफर गिनवा रही थीं, तब मैंने उन दोस्तों से पता किया के आपने जो विडियोज पोस्ट की हैं उनमें तो वो महिलाऐं क़ौम की लड़कियों के लिए बड़े लुभावने ऑफर दे रही हैं और आपने उन विडियोज के साथ उनकी नफ़रत की हेडलाइन लगाई हुई है, क्या आप मुझे उस हेडलाइन जैसी नफ़रत की कोई बात इन विडियोज में सुना सकते हैं??  तब उनमें से एक दो लोगों ने कहा के हमने किसी प्रोफाइल पर इसी हेडलाइन के साथ ये वीडियो देखी थी इसलिए हमने भी पोस्ट कर दी, और एक दो ने बताया के किसी ने फेसबुक पर उनको ये वीडियो भेज कर पोस्ट करने को बोला था.. जब उन भेजने वाली प्रोफाइल्स को देखा गया तो उनकी वॉल पर सिर्फ़ इस्लामी पोस्ट थीं और वो वीडियो पोस्ट नहीं थीं.. यानि वो इस्लामी लवादे में छुपे हुए बातिल की प्रोफाइल थीं जो अपने एजेंडे के तहत उन से काम ले रहा था


👉दोस्तों बातिल इसी तरह हमारे जज़्बाती साथियों के दिमाग़ से खेल रहा है और जो बातें हमको छुपानी चाहिए थीं वो अपने एजेंडे की बातों को BLT की मुखालिफत के नाम पर हम ही से प्रमोट करवा रहा है.. जो लोग बातिल के एजेंडे की ऐसी पोस्ट और वीडियो आगे बढ़ा रहे हैं वो असल में बातिल की चाल को कामयाब कर रहे हैं, क्योंकि बातिल पर अपनी बातें सीधे तौर पर क़ौम की लड़कियों तक पहुंचाने का ज़रिया नहीं है इसलिए वो पहले हमारी जैसी पहचान वाले फेक अकाउंट बनाता है और फिर उन अकाउंट्स से वो बातें हमारे खिलाफ़ नफ़रत बता कर हमारे बीच फैला देता है, जिसके बाद उसका बाक़ी काम क़ौम के जज़्बाती लोग बिना सोचे समझे पूरा कर देते हैं, यानि वो बातिल के पैगाम को उन तमाम लोगों तक पहुंचा देते हैं जिन से वो पैगाम छिपाना था और उन तक बातिल की सीधी रसाई भी नहीं थी


👉क्या इस तरह की पोस्ट्स को शेयर करने वाले लोग ये नहीं जानते के जिस मुल्क में किसी को वज़ीरे आज़म बना देने के बाद लाखों रुपया सबको मिल जायेगा, सारे टैक्स मुआफ़ हो जायेंगे, पेट्रोल 30 रु लीटर हो जायेगा, सबको आय दुगनी हो जायेगी जैसे बेशुमार सफ़ेद झूठ की बुनियाद पर सौ करोड़ लोगों को बहकाया जा सकता हो, और बार बार बहकाया जा सकता हो उसी मुल्क में ऐसी झूठ और लालच से भरी पोस्ट्स से कुछ सौ या कुछ हजार मुस्लिम लड़कियों को नहीं बहकाया जा सकता है ?? बिल्कुल बहकाया जा सकता है और बहकाया भी जा रहा है, जो लोग BLT के खिलाफ़ ज़मीनी काम करते हैं उनसे पूछिए जब कोई लड़की किसी गैर से शादी करने वाली होती है और उसको रोकने की कोशिश की जाती है तब उसको बातिल की तरफ़ से ये ही झूठे ख़्वाब दिखाए जाते हैं, उस वक्त वो इन्ही झूठे ख्वाबों की बुनियाद पर अपने वालिदेन, मुआशरे, मज़हब और तमाम रिश्ते नातों को छोड़ कर बातिल का दामन थाम लेती है


👉उस वक्त उस लड़की को ये ही यक़ीन होता है के उसके शादी करते ही उसके होने वाले पति को सरकारी नौकरी दे दी जाएगी, 5 लाख रुपया भी मिलेगा, 2 साल खाने का राशन मिलेगा और रहने को एक फ्लैट भी मिलेगा, यानि इतना सब उसको हासिल हो जायेगा कि वो जिंदगी भर ऐशो आराम में रहेगी, भले ही शादी के एक हफ्ते बाद उसकी लाश किसी नाले से बरामद होती हो लेकिन शादी से पहले उसको उन झूठे वादों और ख़्वाबों पर पूरा यकीन होता है, उस वक्त झूठे प्यार और फ़रेब के जाल में फंसी उस लड़की को इस बात से कोई मतलब नहीं होता के उसके लिए इतने ऑफर देने वाले लोगों के अपने समाज में सबसे ज़्यादा लोग भुकमरी, ज्यादती, और नाइंसाफी के शिकार हैं, सबसे ज्यादा घरेलू हिंसा करने वाले हैं, सरकारी रिकॉर्ड में सबसे ज्यादा बलात्कारी और हत्यारे भी वहीं से हैं... इसलिए दोस्तों आप BLT के खिलाफ़ काम करते हो तो पहले उसके आदाब भी सीखो वर्ना क़ौम की भलाई के नाम पर आप बातिल का निवाला बन सकते हो


👉इन झूठे ख़्वाबों के जाल में फंसी एक लड़की, जिसको शादी से पहले हर वास्ता दिया गया, यहां तक के इसके बाप ने थाने में अपनी टोपी इसके क़दमों में रख दी लेकिन तब भी इसका दिल नहीं पसीजा, और शादी के एक हफ़्ते बाद ये उस जहन्नुम से निकल जाना चाहती है, क्योंकि एक हफ़्ते में जब इसका सामना हकीकत से हुआ तो इसको दुनिया में ही जहन्नुम नज़र आने लगी.. और इस तरह की हर लड़की का अंजाम ये ही होता है लेकिन सबकी कहानियां सामने नहीं आ पातीं, इसलिए दोस्तों अगर आप BLT के खिलाफ़ पोस्ट लगाना ही चाहते हैं तो इन बदबख्तों के अंजाम और होने वाले नुकसान की लगाइए न के इनको दिए जा रहे लुभावने वादों की, वर्ना बातिल आपको अपने एजेंडे के लिए इस्तेमाल कर लेगा


✍️ Mansoor Adab Pahasvi

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

क्या आपको कोई संदेह/doubt/शक है? हमारे साथ व्हाट्सएप पर चैट करें।
अस्सलामु अलैकुम, हम आपकी किस तरह से मदद कर सकते हैं? ...
चैट शुरू करने के लिए यहाँ क्लिक करें।...