Zakat wa sadqa kinhein diya ja sakti hai?

Zakat wa sadqa kinhein diya ja sakti hai?


ज़कात व सदक़ा के मुस्तहिक़ कौन [तरतीब (sequence) के साथ]


1, क़रीबी (रिश्तेदार, पड़ोसी, दोस्त = यह न हो कि भाई की कोठियां तैयार हो रही हैं और बहन झोपड़े को तरस रही हो, चाचा के पास मोटरें हो और भतीजे के पास तांगा के पैसे भी मुयस्सर ना हो। ऐसा भी न हो कि एक भाई तो चंदे पर चंदे दे रहा हो, उमरे पे उमरे कर रहा हो, दूसरे इलाक़े के लोगों की भरपूर सहायता करता हो और ख़ुद उसके भाई, बहन, पड़ोसी और मित्रों के यहां भूखमरी पे भूखमरी हो। इसलिए हर मालदार को सबसे पहले अपने रिश्तेदार ख़ानदान, भाइयों, बहनों, भतीजों, भांजों और दूसरे क़रीबी लोगों की ख़बरगीरी करनी चाहिए) हदीस में है-

قَالَ رَسُولُ اللَّهِ صَلَّى اللَّهُ عَلَيْهِ وَسَلَّمَ الصَّدَقَةُ عَلَى الْمِسْكِينِ صَدَقَةٌ وَعَلَى ذِي الْقَرَابَةِ اثْنَتَانِ صَدَقَةٌ وَصِلَةٌ 

अल्लाह के रसूल सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने फ़रमाया: "मिस्कीन को सदक़ा दिया जाना केवल सदक़ा है और रिश्तेदार को सदक़ा देने में दो फ़ायेदे हैं, एक तो सदक़ा है और दूसरा सिला रहमी (क़रीबी और रिश्तेदारों से नेक सुलूक)" [सुनन इब्ने माजा 1844]

2, यतीम (orphans)

3, मिस्कीन (the needy) जो सख़्त ज़रूरतमंद होने के बावजूद शर्म व हया और ख़ुद्दारी की वजह से दूसरे के आगे हाथ न फैलाता हो)

4, फुक़रा (Poor people) हर वह शख़्स है जो अपनी मईशत (रोज़ी रोटी) के लिए दूसरों की मदद का मुहताज हो

5, ज़कात और सदक़ात की वसूली करने वाले (जिनका कोई दूसरा रोज़ी रोटी का ज़रिआ न हो)

6, तालीफ़े क़ल्ब (जिनका मन मोहना हो)

7, क़ैदियों को छुड़ाने के लिए

8, क़र्ज़दारों की मदद करने में (ऐसे क़र्ज़दार जो क़र्ज़ अदा करने की सकत न रखते हों)

9, अल्लाह के रास्ते में (अल्लाह के दीन को फैलाने के लिए)

10, मुसाफ़िर

11, सवाल करने वाले


[देखें कुरान 2: 177, 4: 36 में الۡجَارِ ذِی الۡقُرۡبٰی (नज़दीक के पड़ोसी), وَ الۡجَارِ الۡجُنُبِ (दूर के पड़ोसी), وَ الصَّاحِبِ بِالۡجَنۡۢبِ (दोस्त) और सूरह 9:60]


इन शा अल्लाह अगली किस्त में "ज़कात न देने वालों का अंजाम" के बारे में जानेंगे।


आपका दीनी भाई
आसिम अकरम (अबु अदीम) फ़लाही


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

क्या आपको कोई संदेह/doubt/शक है? हमारे साथ व्हाट्सएप पर चैट करें।
अस्सलामु अलैकुम, हम आपकी किस तरह से मदद कर सकते हैं? ...
चैट शुरू करने के लिए यहाँ क्लिक करें।...