Kya Aurat Namaz Ki Imamat Kar Sakti Hai? | Aurat Ki Imamat

Kya Aurat Namaz Ki Imamat Kar Sakti Hai? | Aurat Ki Imamat


औरत क़ी इमामत


फराइज़ और नवाफील मे औरत इमामत करा सकती है सफ के बीच मे खड़ी होगी-

रईताता अल हंफिया बयान करती हैं,

أَمَّتْنَا عَائِشَةُ فَقَامَتْ بَيْنَهُنَّ ف الصَّلَاةِ الْمَكْتُوبَةِ

"हमें आयशा रज़ि अन्हा ने सफ के बीच मे खड़े होकर फ़र्ज़ नमाज़ क़ी इमामत कराई।"

[सुनन दरक़ुतनी 1507 सहीह सनद]


इमाम नववी ने इसकी सनद को सहीह कहा है

[खुलासातुल एहकाम 2/680]


इमाम अहमद बिन हंबल, इमाम शाफई, इमाम इसहाक बिन राहुवे और हाफ़िज़ इब्ने हजम रहिमल्लाह अजमाइन औरत क़ी इमामत के जाएज़ होने के क़ायल हैं


मौलाना अब्दुल हई लखनवी लिखते हैं-

यही वजह है कि औरत सफ के दरमियान खड़ी होकर ममनु का इर्तिकाब करेंगी इसका ज़ोफ मखफी नहीं बल्कि इन सारी की सारी वजह का ज़इफ होना मखफी नहीं जो औरत क़ी इमामत के मकरू होने के हवाले से बयान क़ी जाती है जैसा के हमने तोहफातुल नेबुला मे इसकी तहक़ीक़ बयान कर दी है हमने ये रिसाला औरतों क़ी जमात के मसले मे लिखा है हमने इसमें ज़िक्र किया है क़ी हक़ ये है औरत क़ी इमामत मकरूह नहीं है

[उमदत उर रियायह 1/153]


औरत सिर्फ़ औरतों की जमात की इमामत करा सकती है सफ के बीच मे खड़ी होकर। 

दुआओं में याद रखें

आपका दीनी भाई
मुहम्मद रज़ा


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Subscribe

Follow Us

WhatsApp
Chat With Us
WhatsApp
WhatsApp Chat ×

Assalamu Alaikum 👋
How can we help you?

Start Chat