Khulasa e Qur'an - surah 92 | surah al layl

Khulasa e Qur'an - surah | quran tafsir

खुलासा ए क़ुरआन - सूरह (092) अल लैल


بِسْمِ اللَّهِ الرَّحْمَٰنِ الرَّحِيمِ


सूरह (092) अल लैल


(i) इंसान की कोशिशें मुख़्तलिफ़ हैं 

जो लोगों की मदद करे, तक़वा इख़्तियार करे और भलाई की तस्दीक़ करे, उसके लिए सीधे रास्ते पर चलना आसान हो जाएगा और अल्लाह की रज़ा की तलब हो तो अल्लाह ज़रूर राज़ी होगा। (1 से 7 और 17 से 21)


(ii) जहन्नम का ईंधन कौन बनेंगे

 जो कंजूसी करें, लापरवाही करें, हक़ को झुठलाएं, आख़िरत का इंकार करें तो ऐसे लोगों के लिए सीधे रास्ते पर चलना मुश्किल हो जाएगा। रब की नाराज़गी की वजह से ऐसे लोग जहन्नम का ईंधन बनेंगे। (8 से 16)


आसिम अकरम (अबु अदीम) फ़लाही

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

क्या आपको कोई संदेह/doubt/शक है? हमारे साथ व्हाट्सएप पर चैट करें।
अस्सलामु अलैकुम, हम आपकी किस तरह से मदद कर सकते हैं? ...
चैट शुरू करने के लिए यहाँ क्लिक करें।...