Khulasa e Qur'an - surah 87 | surah al aala

Khulasa e Qur'an - surah | quran tafsir

खुलासा ए क़ुरआन - सूरह (087) अल आला

بِسْمِ اللَّهِ الرَّحْمَٰنِ الرَّحِيمِ


सूरह (087) अल आला


(i) रब की तस्बीह करें

जिसने पैदा किया और उसे आकर्षक बनाया, तक़दीर बनाई, रास्ता दिखाया, पेड़ पौदे उगाए, फिर उनको कूड़ा करकट बना दिया, जो खुले छुपे सबको जनता है। (1 से 10)


(ii) बदबख़्त लोग

जो क़ुरआन की नसीहत को क़ुबूल नहीं करते, दुनिया की ज़िंदगी को ही सब कुछ समझते हैं। उनका ठिकाना आग है जिसमें न तो उन्हें मौत आएगी और न ज़िंदा रहने के क़ाबिल ही रहेंगे। (9 से 13)


(iii) कामयाबी के तीन उसूल

◆ तज़किया, 

◆ अल्लाह का ज़िक्र, 

◆ नमाज़, पहले आसमानी सहीफ़ों में भी यही है जो इब्राहीम और मूसा पर नाज़िल हुए। (14 से 19)


आसिम अकरम (अबु अदीम) फ़लाही

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

क्या आपको कोई संदेह/doubt/शक है? हमारे साथ व्हाट्सएप पर चैट करें।
अस्सलामु अलैकुम, हम आपकी किस तरह से मदद कर सकते हैं? ...
चैट शुरू करने के लिए यहाँ क्लिक करें।...