Khulasa e Qur'an - surah 81| surah taqweer

Khulasa e Qur'an - surah | quran tafsir

खुलासा ए क़ुरआन - सूरह (081) अत तकवीर


بِسْمِ اللَّهِ الرَّحْمَٰنِ الرَّحِيمِ


सूरह (081) अत तकवीर


(i) क़यामत कब आएगी?

जब सूरज लपेट दिया जाएगा, सितारों से रौशनी ख़त्म हो जाएगी, पहाड़ चलाए जाएंगे, दस माह की गाभिन ऊंटनियाँ अपने हाल पर छोड़ दी जाएंगी, जंगली जानवर समेट कर इकट्ठे कर दिए जाएंगे, और समुद्र भड़का दिए जाएंगे। (1 से 6 )


(ii) आख़िरत

जब जान जिस्म से जोड़ दी जाएगी, ज़िंदा दफ़न की हुई लड़कियों से पूछा जाएगा कि तुझे किस गुनाह में मारा गया, कर्मपत्र खोले जाएंगे, आसमान का पर्दा हटा दिया जाएगा, जहन्नम भड़काई जाएगी, जन्नत को क़रीब लाया जाएगा और प्रत्येक व्यक्ति जान लेगा कि वह क्या कुछ लाया है। (7 से 14)


(iii) रिसालत की गवाही

चार क़समें खा कर क़ुरआन और मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि के रसूल होने की गवाही दी गई है कि क़ुरआन लोगों के लिए नसीहत है, यह अल्लाह का कलाम है शैतान मरदूद का नहीं और आप अल्लाह के रसूल हैं पैगाम लाने वाले (जिब्रील) को आप ने अपनी आंखों से देखा है। (15 से 29)


आसिम अकरम (अबु अदीम) फ़लाही


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

क्या आपको कोई संदेह/doubt/शक है? हमारे साथ व्हाट्सएप पर चैट करें।
अस्सलामु अलैकुम, हम आपकी किस तरह से मदद कर सकते हैं? ...
चैट शुरू करने के लिए यहाँ क्लिक करें।...